हल्द्वानीःमुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई कोरोना जांच लैब से 3 दिनों तक कोरोना जांच नहीं होगी. बताया जा रहा है कि लैब के दूषित होने के कारण 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि, 24 घंटे के बाद दोबारा यह रिपोर्ट मशीन से नेगेटिव दिखाई गई थी. जिसके बाद लैब को सैनिटाइज करने और संक्रमित लैब को ठीक करने के लिए लैब को सोमवार तक बंद रखा जाएगा.
आईवीआरआई के निदेशक पुतान सिंह ने बताया कि लैब में 3 दिनों यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेगा. मंगलवार को लैब फिर से काम करना चालू कर देगा. उन्होंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि मशीन को सफाई करने और सैनिटाइज करने के लिए अब हर हफ्ते सोमवार को लैब को बंद रखा जाएगा.