उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः आईवीआरआई लैब में 3 दिनों तक नहीं होगा कोरोना टेस्ट, जानिए वजह

मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई लैब में तकनीकी खामियों के चलते कोरोना जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आ रही थी. सैनिटाइज और दुरुस्त करने के लिए लैब सोमवार तक बंद रहेगा.

haldwani news
कोरोना टेस्ट

By

Published : Oct 3, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:54 PM IST

हल्द्वानीःमुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई कोरोना जांच लैब से 3 दिनों तक कोरोना जांच नहीं होगी. बताया जा रहा है कि लैब के दूषित होने के कारण 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जबकि, 24 घंटे के बाद दोबारा यह रिपोर्ट मशीन से नेगेटिव दिखाई गई थी. जिसके बाद लैब को सैनिटाइज करने और संक्रमित लैब को ठीक करने के लिए लैब को सोमवार तक बंद रखा जाएगा.

आईवीआरआई के निदेशक पुतान सिंह ने बताया कि लैब में 3 दिनों यानी शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेगा. मंगलवार को लैब फिर से काम करना चालू कर देगा. उन्होंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि मशीन को सफाई करने और सैनिटाइज करने के लिए अब हर हफ्ते सोमवार को लैब को बंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, आज 12 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि जब तक मशीन ठीक नहीं होती, तब तक सैंपल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जाएगा. मामले को लेकर उन्होंने लिखित सूचना जिलाधिकारी समेत सभी चिकित्सा अधिकारियों को दे दी. उधर, सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना सैंपल की जांच नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि गांधी जयंती के मौके पर अवकाश होने के चलते जांच नहीं की गई.

Last Updated : Oct 3, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details