उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग सतर्क - स्वास्थ्य विभाग कालाढूंगी

कालाढूंगी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 101 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई थी. जिसमें से चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

kaladhungi
कालाढूंगी

By

Published : Jul 26, 2020, 2:08 PM IST

कालाढूंगी:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं, कालाढूंगी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 101 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई थी. जिसमें से चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे ने कोरोना मरीजों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा. जबकि उनके परिवारों को फैसिलिटी क्वारंटाइन के लिए भेज गया है.

कालाढूंगी में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.

बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भेजे गए 101 लोगों के सैंपलिंग में से चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी वार्ड-2 निवासी युवक मुरादाबाद से आया था. जबकि वार्ड-3 युवक रुद्रपुर की किसी कंपनी में काम करने के दौरान उसे कोरोना जांच करने को कहा गया था. जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, देवलचौड़ गांव निवासी एक फौजी, जो छुट्टी पर एमपी से आया था. जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस महकमा सतर्क हो गया है.

पढ़ें:हरिद्वार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, डीएम बोले करेंगे ज्यादा टेस्टिंग

कालाढूंगी समुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित मिश्रा ने बताया पॉजिटिव लोगों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. जबकि उनके परिजनों को फैसिलिटी क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details