उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, STH में कराया गया भर्ती - बंशीधर भगत भी कोरोना की चपेट में

उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी कोरोना की चपेट में आ गए है. बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है.

Banshidhar Bhagat
Banshidhar Bhagat

By

Published : Jul 28, 2022, 9:09 PM IST

हल्द्वानी: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद विधायक बंशीधर भगत को डॉक्टरों की सलाह पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

बताया जा रहा है कि कई दिनों से उनको हल्के बुखार और जुखाम की शिकायत थी, इसी वजह से उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. वहीं, इसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया था, जिसको रिपोर्ट अभीतक नहीं आई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में फिर डराने लगा कोरोना, आज मिले 334 नए केस, दो मरीजों की मौत

बता दें कि उत्तराखंड में पहले ही तरह कोरोना तेज से पैर पसार रहा है. उत्तराखंड में गुरुवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details