उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी : कोतवाली में तैनात दरोगा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नैनीताल जिले की हल्द्वानी कोतवाली में तैनात दरोगा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग दरोगा के संपर्क में आए लोगों की छानबीन कर रहा है.

etv bharat
कोतवाली में तैनात दरोगा की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 15, 2020, 11:36 AM IST

हल्द्वानी :कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कोरोना योद्धाओं के संक्रमित होने की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दरअसल कोतवाली में तैनात एक दरोगा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दरोगा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद कोतवाली को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही दरोगा के संपर्क में आए परिवार के लोगों को क्वारंटाइनकिया गया है.

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव दरोगा रामनगर कोतवाली में तैनात थे, 6 जुलाई को स्थानांतरित होकर हल्द्वानी कोतवाली आए थे. यहां तबीयत खराब होने के बाद दरोगा को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरोगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग दरोगा के संपर्क में आए लोगों की छानबीन कर रहा है. इसके अलावा दरोगा के परिवार के पांच सदस्यों को फैसिलिटीक्वारंटाइन किया गया है. उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी हल्द्वानी कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़ें:बिल्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत 2 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

वही, दूसरी तरफ कालाढूंगी में विद्युत विभाग के अवर अभियंता की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. अवर अभियंता के कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही उसके संपर्क में आए कर्मचारियों कोक्वारंटाइनकिया जा रहा है. बताया जा रहा कि अवर अभियंता के संपर्क में करीब डेढ़ सौ लोग आए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details