उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: एक ही परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - Corona positive

हल्द्वानी के बिन्दुखत्ता में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है.

Haldwani
एक ही परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2020, 9:34 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के बिन्दुखत्ता में एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पूरे परिवार के 5 सदस्यों को एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया है. साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर उन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

बता दें, मुंबई में कार्यरत बिंदुखत्ता क्षेत्र के 41 वर्षीय व्यक्ति अपने परिवार के साथ मुंबई से फरीदाबाद और फरीदाबाद से टैक्सी द्वारा बीते 25 जून को बिन्दुखत्ता वापस आए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के चार सदस्यों की सैंपलिंग कराई थी, जिनमें 3 लोगों की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

पढ़ें-लड़की लगातार बना रही थी शादी का दबाव, प्रेमी ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

वहीं, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवा चुकी है, साथ ही लोगों से उक्त परिवार के संबंध में व्यापक जानकारी भी जुटाई गई है. साथ ही उक्त व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, तो वहीं 3 जुलाई को नैनीताल जनपद में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें अधिकतर मरीज रामनगर के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details