उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: नीमकरौली हॉस्पिटल में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट - नीमकरौली हॉस्पिटल में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ी

रामनगर के एकमात्र कोविड हॉस्पिटल नीमकरौली पर बीते दिनों मरीजों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है.

Neemkarori Hospital
नीमकरौली हॉस्पिटल

By

Published : May 30, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:41 PM IST

रामनगर: कोविड हॉस्पिटल नीमकरौली पर बीते दिनों मरीजों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके बाद से कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है और कोरोना संक्रमितों का ठीक होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू या मिलेगी छूट, जानें क्या है सरकार का मूड?

बता दें कि बाबा नीमकरौली अस्पताल के प्रबंधक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि कोरोना मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट बढ़ा है और कई मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में तैनात सभी डॉक्टर्स और स्टाफ की पूरी कोशिश रहती है कि मरीज यहां से सही होकर जाएं. उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में 160 मरीजों में से 85 फीसदी रिकवरी रेट है और कोरोना से संक्रमित रामनगर, पीरूमदारा, अल्मोड़ा और सल्ट के लोग भी इलाज के लिए भर्ती हैं.

नीमकरौली हॉस्पिटल

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में भी SINGH साबित हुए 'KING'

वहीं डॉक्टर सिद्धार्थ ने कोरोना से संक्रमितों की मौत के बाद परिजनों द्वारा लगाये गये लापरवाही के आरोप के सवाल पर कहा कि हमारे हॉस्पिटल में अभी तक 15 से 16 संक्रमितों की मौतें हो चुकी हैं और ये वो लोग थे जिनका ऑक्सीजन लेवल पहले से बहुत कम था और रिकवर होना मुश्किल था.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details