हल्द्वानीः एसपी ट्रैफिक नैनीताल राजीव मोहन को गंभीर हालात में सुशीला तिवारी अस्पताल से दिल्ली मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. वे 27 दिसंबर से कोरोना संक्रमित हैं. आज पुलिस के उच्च अधिकारियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल को भेजा. बताया जा रहा है कि राजीव मोहन को कोविड-19 पॉजिटिव साथ-साथ शुगर और निमोनिया की शिकायत है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एसपी ट्रैफिक राजीव मोहन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद 27 दिसंबर को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वे डॉक्टरों की निगरानी में थे. लेकिन हालत गंभीर होने की स्थिति में डॉक्टरों ने उनको दिल्ली के मैक्स अस्पताल में रेफर करने के बात कही है. डॉक्टरों के मुताबिक, पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उनको मैक्स अस्पताल को भेजा गया है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस अरुण जोशी ने बताया कि राजीव मोहन को कोविड-19 के साथ-साथ डायबिटीज और निमोनिया की दिक्कत है. पुलिस विभाग और परिजनों की सहमति के बाद उनको दिल्ली रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में उनको दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया जा चुका है. उसके बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद वे हायर सेंटर भेजे गए हैं.
लाल पैथ लैब की RTPCR जांच अनुमति निरस्त
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड जांच रिपोर्ट में लापरवाही एवं कर्तव्यविहीनता बरतने पर डाॅ. लाल पैथ लैब की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी है. मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी ने बताया कि गणपति विहार के रहने वाले एचएन पाठक की बेटी ने 12 दिसंबर को लाल पैथ लैब मुखानी में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. उनकी रिर्पोट लैब ने लगभग 17 दिन बाद उपलब्ध कराई, जो पॉजिटिव निकली.
जिस पर जिलाधिकारी बंसल के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने टीम गठित कर जांच कराई. जांत में आरोप सही पाए गए. ये मामला सामने आया कि लैब आईसीएमआर की गाइडलाइन्स का सही ढंग से पालन नहीं कर रहा है. जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में रिपोर्ट डीएम को सौंपी. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लैब की कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच अनुमति निरस्त कर दी है.
पढ़ेंः कुंभ पर न पड़े न्यू स्ट्रेन का असर, सरकार ने केंद्र से मांगी अतिरिक्त वैक्सीन
पुलिस थाने की दीवारों पर कोरोना जागरुकता संदेश