उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश को चॉपर से लाया गया दून, मैक्स अस्पताल में होगा इलाज - उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

चॉपर के जरिए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को देहरादून लाया गया है. जहां इलाज के लिए उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Indira Hridayesh Corona Positive
चॉपर से देहरादून आईं इंदिरा हृदयेश

By

Published : Sep 19, 2020, 3:23 PM IST

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें देहरादून लाया गया. इस दौरान उनके सुमित हृदयेश भी साथ मौजूद रहे. इस दौरान सुमित हृदयेश ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के चलते उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा है, ताकि समय पर बेहतर इलाज मिल सके.

जानकारी देते सुमित हृदयेश.

उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सुशीला तिवारी अस्पताल पर भरोसा नहीं है, ऐसे में वहां इलाज कराना उचित नहीं है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगी.

ये भी पढ़ें:तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाई गई. बुखार, निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के चलते शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के चलते उनके पुत्र सुमित हृदयेश उन्हें घर ले आए और राज्य सरकार से देहरादून शिफ्ट करने की मांग की थी. प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को ध्यान रखते हुए हेलीकॉप्टर भेजा जिसके जरिए उन्हें देहरादून लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details