नैनीताल: गरमपानी क्षेत्र में शादी से ठीक पहले दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद दुल्हन और दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए. पुलिस और राजस्व की टीम की निगरानी में यह शादी की गई. शादी के बाद दुल्हन को होम क्वॉरंटाइन किया गया. वहीं, दूल्हा को बिन दुल्हन के ही लौटाना पड़ा.
नैनीताल के दूरस्थ गांव मनर्सा गांव में शादी से ठीक पहले दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. उसके बाद दुल्हन के परिजनों ने एसडीएम विनोद कुमार से शादी की परमिशन लेने के बाद दूल्हा और दुल्हन समेत परिवार जनों को पीपीई किट पहनकर शादी कराई. इस दौरान शादी की सभी रस्में पूरे रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई.
ये भी पढ़ें:सरकारी खर्चे पर अधिकारियों के लिए खरीदे जा रहे महंगे गैजेट्स, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि मनर्सा गांव की युवती की शादी उधम सिंह नगर के दिनेशपुर के युवक के साथ होनी थी. घरवालों द्वारा शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन बारात घर पहुंचती, इससे पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव हो गई, जिसके बाद दुल्हन और दूल्हे के परिवार के 6-6 लोगों की उपस्थिति में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए शादी करवाई गई.
शादी के बाद दुल्हन को 14 दिन के लिए होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया. साथ ही दूल्हा समेत शादी में शामिल होने वाले परिजन और पंडित को भी 14 दिन होम क्वॉरंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
एसडीएम द्वारा शादी की निगरानी के लिए राजस्व निरीक्षक भुवन चंद भंडारी और उप निरीक्षक पवन ध्यानी समेत पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की निगरानी में शादी की सभी रस्में पूरी की गई. वहीं, दुल्हन लिए बिना दूल्हा बारात संग वापस अपने घर लौट गया.