हल्द्वानी:कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज अब सुशीला तिवारी अस्पताल मे प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से शुरू कर दिया गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुमति के बाद अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. जिसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की अनुमति के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत पूर्व में ठीक हो चुके कोरोना के मरीजों का ब्लड निकाल कर प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से अन्य मरीजों का इलाज किया जाएगा.