हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों, डॉक्टर और स्टॉफ को भी क्वारंटाइन कर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक 65 साल का बुजुर्ग सर्दी और जुकाम समेत अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित था. जिसे 26 जून को परिजन हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक का कोरोना सैंपल भी लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पढ़ें-कोविड-19 से निगमों के रेवेन्यू को लगा झटका, करोड़ों का नुकसान
कोरोना पॉजिटिव मरीज की निजी अस्पताल में मौत की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लगी उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल की ओपीडी को सील कर दिया. साथ ही हॉस्पिटल के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. मृतक हल्द्वानी के लाइन नंबर-1 का रहने वाला था.
तहसीलदार प्रहलाद राम आर्य ने कहा कि मृतक की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हिंत करना शुरू कर दिया है.