उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, लोगों ने फैसले का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर आज देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया. वहीं, पीएम मोदी के इस फैसले का देश की जनता ने स्वागत किया है.

lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2020, 4:52 PM IST

हल्द्वानी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर आज देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया. वहीं, पीएम मोदी के इस फैसले का देश की जनता ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हम प्रधानमंत्री के साथ है.

तीन मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन.

बता दें कि कोरोना को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था. लेकिन आज की परिस्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी गई है. लोगों का कहना है कि देश की जनता की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है. साथ ही कहा पीएम मोदी देश की बात करते हैं और उन्होंने देशवासियों की चिंता को देखते हुए यह फैसला लिया है.

पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित

लोगों ने कहा है कि जिस तरह से सभी लोगों ने लॉकडाउन का सही ढंग से पालन किया है, अभी भी उसी तरफ से सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है. लोगों ने कहा अपने घरों में रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मुहिम में साथ दें. तभी इस महामारी से निपटा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details