उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत

मंगलवार देर रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक 8 माह की गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में ही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

sushila-tiwari-hospital-of-haldwani
हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल

By

Published : Jul 29, 2020, 12:01 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में मंगलवार देर रात कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के इंदिरा नगर की रहने वाली 22 वर्षीय महिला 8 माह की गर्भवती थी. कुछ दिन पहले महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात स्वास्थ्य अधिक खराब होने और अचानक बीपी गिरने से महिला की मौत हो गई. इसके अलावा एसटीएच में एक कोरोना संक्रमित मानसिक विक्षित महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

पढ़ें-उत्तरखंड में कोरोना: प्रदेश में 6,667 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 70 की मौत

बता दें कि, मंगलवार देर रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक 8 माह की गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि महिला कोरोना संक्रमित थी और अचानक बीपी गिरने से उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त कोरोना पॉजिटिव महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. महिला कहां की रहने वाली है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि महिला को सड़क से उठाकर 108 सेवा से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन, बच्चे और महिला की देखभाल को लेकर अस्पताल प्रशासन चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details