उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी DRDO हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, सैंपलिंग तेज - हल्द्वानी कोरोना अपडेट न्यूज

हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. मरीज हल्द्वानी के डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती था.

corona
corona

By

Published : Nov 29, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 2:41 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मरीज हल्द्वानी के डीआरडीओ हॉस्पिटल में भर्ती था. मरीज नैनीताल के शेरवुड स्कूल परिसर का रहने वाला था, जिसकी उम्र 70 साल थी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि नैनीताल शेरवुड स्कूल निवासी 70 वर्षीय मरीज को परिजनों ने 15 नवंबर को हल्द्वानी के सुशीला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. उनको बुखार और निमोनिया शिकायत थी. जांच के दौरान रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इनके बाद मरीज को डीआरडीओ हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था, वहीं पर उसका मरीज का इलाज चल रहा था.

सोमवार सुबह मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी शेरवुड स्कूल में शिक्षिका है. सीएमओ जोशी का कहना है कि मृतक के संपर्क में जो भी लोग आए हैं, सभी का को भी टेस्ट कराया जा रहा है. मृतक को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगे थे.

हल्द्वानी में मिले 6 नए मरीज: हल्द्वानी में 6 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने एमबीपीजी ग्राउंड में लगी नुमाइश में सैंपलिंग करवाने के आदेश दिए हैं. साथ ही प्रशासन ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details