उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित रेप का आरोपी अस्पताल से फरार, दो सिपाही सस्पेंड - Rape accused absconding in Haldwani

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया है. पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jan 25, 2022, 4:18 PM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने दो सिपाहियों को निलंबित किया है. इसके साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

बता दें, बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 13 जनवरी को दुष्कर्म के आरोपी रवीश को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कोरोना जांच करने पर आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद आरोपी को सुशीला तिवारी अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

मंगलवार को आरोपी वॉशरूम जाने के बहाने पुलिसकर्मयों को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पूरे मामले में दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही पाते हुए एसएसपी ने कॉन्स्टेबल ललित मेहरा और महेश बृजवाल को निलंबित किया है.

पढ़ें-कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में 4 टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details