हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित दुष्कर्म के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (Nainital SSP Pankaj Bhatt) ने दो सिपाहियों को निलंबित किया है. इसके साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार टीमें जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें, बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 13 जनवरी को दुष्कर्म के आरोपी रवीश को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कोरोना जांच करने पर आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद आरोपी को सुशीला तिवारी अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.