उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर की सड़कों पर नहीं दिख रहा कोरोना कर्फ्यू का असर, लोग बेलगाम - Shops open even after ten o'clock

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन रामनगर में स्थानीय लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके चलते लगातार संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है.

ram nagar road
कोरोना कर्फ्यू का असर

By

Published : May 13, 2021, 7:11 PM IST

रामनगर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, नैनीताल जिले के रामनगर में स्थानीय लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते सुबह 10 बाद पूर्ण रूप से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें खाद्य सामग्री वाले वाहनों के साथ ही अति आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. रामनगर में भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक छूट दी गई है. जिसमें लोग दूध-दही और अन्य सामग्री खरीद सकते हैं. लेकिन रामनगर में 10 बजे बाद भी कर्फ्यू का असर देखने को नहीं मिल रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :डॉक्टर निधि थीं कोरोना पॉजिटिव, घर बैठे करवा दी महिला की डिलीवरी

रामनगर में 10 बजे के बाद भी लोग सड़कों पर चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं. यहां तक कि ठेली वाले भी फल सब्जी इत्यादि बेचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दो पहिया वाहनों से भी लोग बेवजह बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस का किसी में कोई डर देखने को नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details