हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाया है.
नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. यहीं कारण है कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. जिसका आदेश बुधवार शाम को जारी किया गया है. कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुलेगी. जबकि मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप और गैस सप्लाई निरंतर जारी रहेगी. शादी विवाह समारोह में 25 लोगों की अनुमति है. जबकि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा आवश्यक वाहनों को छोड़कर जिले में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा.