हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है, जिससे डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है. वहीं ब्लैक फंगस ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं.
अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. मंगलवार को जहां 12 मरीज स्वस्थ हुए, वहीं तीन मरीजों ने दम तोड़ा. अस्पताल में अभी भी 241 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से जिसमें 90 की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 92 की स्थिति चिंताजनक है.
पढ़ें-उत्तराखंड के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज
सुशीला तिवारी अस्पताल में 190 ऑक्सीजन बेड खाली हैं. अस्पताल में भर्ती एक ब्लैक फंगस मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मंगलवार को दो ब्लैक फंगस के संदिग्ध मामले आए हैं, जिसमें एक उधम सिंह नगर और एक नैनीताल जनपद का है, जिनकी जांच की जा रही है.