हल्द्वानी: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना कमी देखने को मिल रही है. वर्तमान समय में 264 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 130 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
शुक्रवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जबकि 22 मरीज ठीक भी हुए हैं. अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीजों की संख्या में अब तेजी से गिरावट आ रही है.