उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 जून से खुलेगा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, एनटीसीए ने जारी किया आदेश - covid-19

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नैनीताल के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. अनलॉक वन के दूसरे चरण में एनटीसीए ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए 14 जून से खोलने के आदेश दे दिए हैं.

etv bharat
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

By

Published : Jun 12, 2020, 5:37 PM IST

रामनगर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन में ढील देते हुए अनलॉक 01 चल रहा है. ऐसे में एनटीसीए (राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए 14 जून से खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. कोरोना वायरस के चलते दस साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व में प्रतिबंध है. पर्यटकों के लिए शनिवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.

नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने बताया कि दूसरे महानगरों से आने वाले पर्यटकों को सात दिन तक अपनी सुविधा के अनुसार रिसॉर्ट में क्वारंटाइन होना पड़ेगा. उसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण की अनुमति मिलेगी. इससे नहीं लगता कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व खुलने से ज्यादा पर्यटक आ पाएंगे. कोरोना वायरस के चलते दस साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व में प्रतिबंध है. वहीं पर्यटकों को लिए शनिवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

निदेशक सीटीआर राहुल कुमार ने बताया कि एनटीसीए द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को 14 जून से खोलने की अनुमति दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबध में जिलाधिकारी से वार्ता हुई थी. वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि इसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वो जोन नहीं खुलेंगे जो 15 जून के बाद बंद हो जाते हैं. इसमें ढिकाला और दुर्गा देवी गेट बंद रहेंगे. जो गेट खुलेंगे उनमें बिजरानी, ढेला के गेट शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details