रामनगर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन में ढील देते हुए अनलॉक 01 चल रहा है. ऐसे में एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए 14 जून से खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. कोरोना वायरस के चलते दस साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व में प्रतिबंध है. पर्यटकों के लिए शनिवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.
नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने बताया कि दूसरे महानगरों से आने वाले पर्यटकों को सात दिन तक अपनी सुविधा के अनुसार रिसॉर्ट में क्वारंटाइन होना पड़ेगा. उसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भ्रमण की अनुमति मिलेगी. इससे नहीं लगता कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व खुलने से ज्यादा पर्यटक आ पाएंगे. कोरोना वायरस के चलते दस साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व में प्रतिबंध है. वहीं पर्यटकों को लिए शनिवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी.