रामनगर: गर्मी के सीजन और जंगलों में फैलती आग को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. जंगलों और वन्य जीव-जंतुओं को आग से बचाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से 70 क्रू सेंटरों के साथ ही 25 वॉच टॉवर बनाए गए हैं.
प्रदेश में गर्मी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को रोकने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. फायर प्लान के तहत सभी फायर लाइनें और फायर टीम तैयार की गई हैं. आग पर नियंत्रण पाने के लिए ब्लोअर का प्रयोग कर फायर लाइन से सूखी पत्तियों को हटाया जा रहा है. जंगल की आग पर काबू पाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 70 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें कालागढ़ टाइगर रिजर्व में 30 स्टेशन बनाए गए हैं.