उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों और वन्य जीवों को आग से बचाने के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने कसी कमर - रामनगर हिंदी समाचार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जंगलों में लगी आग को देखते हुए कमर कस ली है. प्रशासन ने जंगल की आग पर नजर रखने के लिए 25 वॉच टॉवर लगाए हैं. साथ ही 70 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं.

ramnagar
कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने कसी कमर

By

Published : Apr 3, 2021, 5:18 PM IST

रामनगर: गर्मी के सीजन और जंगलों में फैलती आग को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. जंगलों और वन्य जीव-जंतुओं को आग से बचाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से 70 क्रू सेंटरों के साथ ही 25 वॉच टॉवर बनाए गए हैं.

कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने कसी कमर

प्रदेश में गर्मी का सितम दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जंगलों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को रोकने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. फायर प्लान के तहत सभी फायर लाइनें और फायर टीम तैयार की गई हैं. आग पर नियंत्रण पाने के लिए ब्लोअर का प्रयोग कर फायर लाइन से सूखी पत्तियों को हटाया जा रहा है. जंगल की आग पर काबू पाने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 70 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें कालागढ़ टाइगर रिजर्व में 30 स्टेशन बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: चंपावत में ऐसा क्या हुआ कि एक रात में खराब हो गई आलू की फसल !

वहीं, आग को नियंत्रण करने के लिए करीब 500 से ज्यादा श्रमिक लगाए गए हैं, जिसमें 126 रेगुलर स्टॉफ को लगाया गया है. बाकी अन्य दैनिक श्रमिक शामिल हैं. आग पर नजर रखने के लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन ने 25 वॉच टॉवर लगाए हैं. जिन पर कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फायर प्लान 15 जून तक या फिर जून की पहली बारिश तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details