उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बढ़ रहा बाघों का घनत्व, 10 साल में बढ़े 78 बाघ - National Tiger Conservation Authority

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों के घनत्व के लिए देश विदेश में जाना जाता है. पिछले 10 सालों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 78 बाघ बढ़ें हैं, जिसके बाद बाघों की संख्या 174 से 252 पहुंच गई है.

Ramnagar Corbett Tiger Reserve
Ramnagar Corbett Tiger Reserve

By

Published : Feb 4, 2021, 4:20 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. कॉर्बेट पार्क में पिछले 10 वर्षों में लगभग 78 बाघों की बढ़ोतरी हुई है. साल 2010 में कॉर्बेट पार्क में 174 बाघ आंके गए थे, वहीं 2018-19 में ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन की गणना में कोर्बेट पार्क में 231 बाघ आंके गए. साल 2020 में कोर्बेट प्रासासन की ओर से फेज-4 की गणना की गई, जिसमें बाघों की संख्या 252 निकली.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 78 बाघ बढ़े.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2006 से लगातार जो एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी) के नए प्रोटोकॉल है. उसके हिसाब से ही बाघों की गणना की जाती है. उन्होंने बताया कि अगला टाइगर एस्टीमेशन का कार्य साल 2022 में किया जाएगा.

पढ़ें- चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा देवस्थानम बोर्ड, 12 फरवरी को ऋषिकेश में बैठक

राहुल कुमार ने बताया कि साल 2020 में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने बाघों की फेज-4 की गणना की थी, उसमे 252 बाघ ट्रैप किये गए थे. तो उस हिसाब से लगभग 10 वर्षों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 78 बाघों की बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details