रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में रूम अटेंडेंट के रूप में साल 2008 से तैनात कर्मियों ने नेचर गाइड के तौर पर समायोजित करने को लेकर पार्क निदेशक राहुल कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्क निदेशक के माध्यम से वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को ज्ञापन भी भेजा.
कॉर्बेट रूम अटेंडेंट्स ने की नेचर गाइड के तौर पर समायोजित करने की मांग, वन मंत्री को भेजा ज्ञापन - Demand for Room Attendants in Corbett Park
कॉर्बेट में सालों से रूम अटेंडेंट के तौर पर काम करने वाले कर्मियों ने उन्हें नेचर गाइड के तौर समायोजित करने की मांग की है.
पढ़ें-रुड़की: कृषि बिल 2020 के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल
जिससे इतने वर्ष दैनिक श्रमिक के समान जितने वेतन मिलने पर कार्य करने वाले रूम अटेंडेंट को अब नई भर्ती में मौका नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने नई भर्ती प्रक्रिया में स्वयं को समायोजित करने की मांग की है. इन युवाओं का कहना है कि इतने वर्षों तक नेचर गाइड बनने की आस लगाए हुए बेहद कम वेतन में पार्क में सेवाएं देते रहे हैं. वहीं, निदेशक ने इन लोगों को आश्वासन देते हुए उन्हें समायोजित करने के प्रयास की बात कही है.