रामनगर: होली के त्योहार के चलते रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने गश्त तेज कर दी है. होली का त्योहार पर वन्यजीव तस्कर पार्क की सुरक्षा में सेंध लगाकर वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचा सकें, इसके लिए विभाग ने वनकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त कर दी हैं. साथ ही पार्क प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा को बढ़ा दिया है.
हाई अलर्ट पर कॉर्बेट नेशनल पार्क, कर्मचारियों की होली पर छुट्टीयां निरस्त - Ramnagar News
सर्वाधिक बाघों की संख्या वाला यह पार्क जहां पर्यटक के घूमने के लिए पसंदीदा जगह है, वहीं बाघों व अन्य वन्यजीवों के शिकार के लिए शिकारी यहां अपनी नजरें गड़ाये रहते हैं.
गौरतलब है कि देश में सबसे अधिक बाघ कॉर्बेट नेशनल पार्क में पाए जाते हैं. इसलिए यह पार्क देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. सर्वाधिक बाघों की संख्या वाला यह पार्क जहां पर्यटक के घूमने के लिए पसंदीदा जगह है, वहीं बाघों व अन्य वन्यजीवों के शिकार के लिए शिकारी यहां अपनी नजरें गड़ाये रहते हैं. साथ ही त्योहारों के सीजन में वन्यजीव तस्करों की सक्रियता बढ़ जाती है. वहीं वन्यजीव तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क प्रशासन ने कमर कस ली है. कॉर्बेट पार्क को होली के त्योहार तक हाई अलर्ट पर रखा गया है.
पार्क प्रशासन ने पार्क की सभी सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी है. वहीं विभाग कॉर्बेट पार्क के सबसे संवेदनशील दक्षिणी सीमा पर पैनी निगाह बनाए हुए है. वन कर्मियों के अलावा विभाग की एसओजी टीम और एसटीपीएफ शिकारियों की हर गतिविधि पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं. इसके अलावा ड्रोन से भी पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क के सभी वन कर्मियों की होली का अवकाश भी रद्द कर दिया है. ऐसे में वन कर्मियों को विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिल सकेगी. कॉर्बेट पार्क निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि पार्क की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.