रामनगर: कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले सैलानी या राष्ट्रीय राज मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इसके तहत सेल्फी लेने के चक्कर में वन्य जीवों को परेशान न करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वाहनों को रोककर जाम न लगाने की हिदायत दी है. वहीं, इन मामलों में पकड़े जाने पर कॉर्बेट पार्क द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन प्रभाग की सीमाओं के मध्य से राष्ट्रीय राजमार्ग-121 गुजरता है. इस मार्ग के दोनों ओर घना जंगल होने के कारण वन्यजीवों का भी एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना लगा रहता है. इसी मार्ग पर कई जगह हाथी कॉरिडोर भी मौजूद है, जहां से हाथियों का गुजरना भी लगा रहता है. वहीं, यहां घूमने आने वाले सैलानी वन्यजीवों के साथ सेल्फी और उनकी फोटो खींचने के चक्कर में उनके करीब चले जाते हैं और हादसों के शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार