उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन्यजीवों के हमले के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन हुआ सख्त, जारी किए ये खास निर्देश - वन्य जीवों की सुरक्षा

सैलानियों पर वन्यजीवों द्वारा हमले की घटनाएं बढ़ने के कारण पार्क प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इसके अंतर्गत वन्यजीवों को देखने के लिए रास्ता ब्लॉक करने पर या फिर सेल्फी लेने पर वन जीवों को असुविधा हुई तो पार्क प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर सकता है.

वन्यजीवों के हमले के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन हुआ सख्त.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:15 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले सैलानी या राष्ट्रीय राज मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इसके तहत सेल्फी लेने के चक्कर में वन्य जीवों को परेशान न करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वाहनों को रोककर जाम न लगाने की हिदायत दी है. वहीं, इन मामलों में पकड़े जाने पर कॉर्बेट पार्क द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

वन्यजीवों के हमले के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन हुआ सख्त.

कॉर्बेट नेशनल पार्क और रामनगर वन प्रभाग की सीमाओं के मध्य से राष्ट्रीय राजमार्ग-121 गुजरता है. इस मार्ग के दोनों ओर घना जंगल होने के कारण वन्यजीवों का भी एक जगह से दूसरी जगह आना-जाना लगा रहता है. इसी मार्ग पर कई जगह हाथी कॉरिडोर भी मौजूद है, जहां से हाथियों का गुजरना भी लगा रहता है. वहीं, यहां घूमने आने वाले सैलानी वन्यजीवों के साथ सेल्फी और उनकी फोटो खींचने के चक्कर में उनके करीब चले जाते हैं और हादसों के शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार

बीते बुधवार की ही बात करें तो मोहन क्षेत्र के भखराकोट नाले में सैलानियों की 2 कारों पर हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया. हाथियों को लगा कि कार से उनका रास्ता ब्लॉक किया गया है. इस घटना में कारों को जरुर क्षति पहुंची, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस

इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पार्क प्रशासन ने जगह-जगह चेतावनी भरे साइन बोर्ड लगाए हुए हैं. वहीं, इस मामले में कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि मार्ग किनारे जगह-जगह चेतावनी से लिखे साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुबह से शाम तक उनकी टीम गश्त भी कर रही है. अगर कोई व्यक्ति गलत इरादे से जंगल में प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details