रामनगर:प्रदेश में वन्यजीव पर्यटन के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने बाघों के घनत्व के लिए विश्व भर में जाना जाता है. बता दें कि, कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ ग्रासलैंड के आसपास दिखाई देते हैं.
कॉर्बेट पार्क में ग्रासलैंड के आसपास है बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व - कॉर्बेट में बाघों का घनत्व
बाघ संरक्षण के लिए मशहूर कॉर्बेट में बाघों का घनत्व दुनिया में सबसे ज्यादा है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ ग्रासलैंड के आसपास दिखाई देते हैं.
पढ़ें:नैनीतालः सातवें दिन भी नगर पालिका अध्यक्ष का अनशन जारी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बाघों का घनत्व रेंजों के हिसाब से तो नहीं किया जा सकता है. क्योंकि टाइगर टेरिटोरियल एनिमल है. टाइगर कुछ सालों में एक जगह से दूसरी जगह मूव करते रहते हैं. जो हमारा ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन है, उसमें जितनी जगह भी कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं उन सभी में टाइगर्स की उपस्थिति दर्ज की गई है. लेकिन जो ग्रासलैंड होता है उसमें इनकी उपस्थिति ज्यादा होती है. कॉर्बेट पार्क बाघों का घनत्व का क्षेत्र है इसलिए यहां हर क्षेत्र में बाघों की उपस्थिति दर्ज की गई है.