उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में ग्रासलैंड के आसपास है बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व

बाघ संरक्षण के लिए मशहूर कॉर्बेट में बाघों का घनत्व दुनिया में सबसे ज्यादा है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ ग्रासलैंड के आसपास दिखाई देते हैं.

ramnagar
बाघ

By

Published : Sep 21, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 2:21 PM IST

रामनगर:प्रदेश में वन्यजीव पर्यटन के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने बाघों के घनत्व के लिए विश्व भर में जाना जाता है. बता दें कि, कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ ग्रासलैंड के आसपास दिखाई देते हैं.

ग्रासलैंड के आसपास है बाघों का सबसे ज्यादा घनत्व.
वैसे तो कॉर्बेट नेशनल पार्क के किसी भी क्षेत्र में बाघों का दीदार हो जाता है. लेकिन आपको बता दें कि, कॉर्बेट पार्क में ज्यादा बाघों का घनत्व ग्रासलैंड के आसपास रहता है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बाघों का घनत्व वैसे तो कॉर्बेट पार्क के सभी क्षेत्रों में होता है, क्योंकि बाघ टेरिटोरियल जानवर है. लेकिन बाघ ज्यादातर ग्रासलैंड के आसपास दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क में सबसे बड़ा ग्रासलैंड जो लगभग पंद्रह सौ हेक्टेयर से ज्यादा का है, वह ढिकाला रेंज का है. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि सबसे ज्यादा बाघ ढिकाला रेंज के ग्रासलैंड में दिखाई देते हैं.

पढ़ें:नैनीतालः सातवें दिन भी नगर पालिका अध्यक्ष का अनशन जारी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बाघों का घनत्व रेंजों के हिसाब से तो नहीं किया जा सकता है. क्योंकि टाइगर टेरिटोरियल एनिमल है. टाइगर कुछ सालों में एक जगह से दूसरी जगह मूव करते रहते हैं. जो हमारा ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन है, उसमें जितनी जगह भी कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं उन सभी में टाइगर्स की उपस्थिति दर्ज की गई है. लेकिन जो ग्रासलैंड होता है उसमें इनकी उपस्थिति ज्यादा होती है. कॉर्बेट पार्क बाघों का घनत्व का क्षेत्र है इसलिए यहां हर क्षेत्र में बाघों की उपस्थिति दर्ज की गई है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details