रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी का 20 लाख साल पुराना जीवाश्म मिला है. इसके मिलने के बाद कॉर्बेट प्रशासन धनगढ़ी संग्रहालय में जीवाश्म केंद्र खोलने पर विचार किया जा रहा है, जिससे संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. संग्रहालय खोलने का फैसला लेने से पहले जीवाश्मों को ढूंढने की तैयारी की जा रही है, ताकि कॉर्बेट में आने वाले पर्यटक वन्यजीवों के साथ-साथ जीवाश्म को भी देख सकें.
दरअसल, रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बीते मई माह में अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ. एसपी सिंह बिष्ट और इसरो से जुड़े भारतीय रिमोट सेंसिंग के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान को कॉर्बेट के बिजरानी जोन में एक जबड़े के आकार का जीवाश्म मिला था. उन्होंने जांच के बाद दावा किया कि यह जीवाश्म 20 लाख साल पुराने हाथी के पूर्वज का हो सकता है. इस संदर्भ में कई वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया और उन्हें इस जीवाश्म के चित्र भेजे गए थे.