रामनगरः कालाढूंगी मार्ग पर भागड़ा पुल के पास एक तेज इनोवा कार की चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई थी. इस मामले को कॉर्बेट प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और अलर्ट घोषित कर लिया है. अब प्रशासन द्वारा कॉर्बेट के लैंडस्केप से लगती हुई सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी.
दरअसल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते हुए वन्यजीवों के नेशनल हाइवे रोड पर कई कॉरिडोर है, जहां से वन्यजीव बाघ, तेंदुआ और हाथी रोड क्रॉस करते हैं. यहां पर अक्सर वाहनों की तेज आवाजाही रहती है. ऐसे में लैंडस्केप के आसपास कोई अप्रिय घटना ना हो, उसके लिए कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट हो गया है.