रामनगर: पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय वन्यजीव डिवीजन भारत सरकार की ओर से कोरोना का संक्रमण इंसानों से जानवरों में पहुंचने की आशंका जताई गई है. इसके दृष्टिगत कॉर्बेट नेशनल पार्क को 15 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हफ्ते में 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. लेकिन कॉर्बेट पार्क के लिए प्रशासन ने कोई दिशा-निर्देश अभीतक जारी नहीं किए थे. इसके चलते पर्यटक अभीतक इधर का रुख कर रहे थे. बीते दिन ढिकाला जोन में 5 जिप्सियां पर्यटकों को पार्क का दीदार कराने ले गई थीं. आज भी झिरना रेंज के लिए 5 जिप्सियां, बिजरानी जोन के लिए 3 जिप्सियां और ढिकाला जोन के लिए 3 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई थीं.