रामनगरः प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में होली का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. ये फैसला कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है. साथ ही पार्क होली के दिन सैलानियों के लिए बंद रहेगा. वहीं, शिकारियों और वन्यजीव तस्करों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क आगामी 29 मार्च होली के दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. 29 मार्च को कोई सामान्य और ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क 29 मार्च को सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बिजरानी, झिरना, कालागढ़ और धनगढ़ी आदि सीमाओं पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है.