उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली पर कॉर्बेट नेशनल पार्क रहेगा बंद, शिकारियों पर रहेगी पैनी नजर

आगामी 29 मार्च होली के दिन कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. वन्यजीवों की शिकारियों से सुरक्षा के लिहाज से पार्क में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जबकि, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

Corbett National Park
कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Mar 27, 2021, 5:50 PM IST

रामनगरः प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में होली का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. ये फैसला कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है. साथ ही पार्क होली के दिन सैलानियों के लिए बंद रहेगा. वहीं, शिकारियों और वन्यजीव तस्करों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क आगामी 29 मार्च होली के दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. 29 मार्च को कोई सामान्य और ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क 29 मार्च को सैलानियों के लिए बंद कर दिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही पार्क की सुरक्षा के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बिजरानी, झिरना, कालागढ़ और धनगढ़ी आदि सीमाओं पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

होली पर कॉर्बेट नेशनल पार्क रहेगा बंद.

ये भी पढ़ेंःवन विभाग की टीम ने पकड़ी बेशकीमती सागौन की लकड़ी, तस्कर फरार

पार्क प्रशासन का मानना है कि होली के हुड़दंग को देखते हुए शिकारी अपनी नजरें पार्क पर गड़ाए हैं. साथ ही शिकारी इस सोच में होंगे कि सभी कर्मचारी होली मना रहे होंगे और पार्क में वह वन्यजीवों का आसानी से शिकार कर सके, लेकिन तस्करों और शिकारियों के इस मंसूबों को नाकाम करने के लिए कॉर्बेट पार्क की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा कॉर्बेट की एसओजी टीम भी सीमाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि सैलानियों के लिए 30 मार्च को पार्क फिर से खोला जाएगा. जबकि, 28 मार्च को पार्क के अंदर जो भी सैलानी मौजूद हैं, उन्हें भी लंच से पहले पार्क से बाहर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details