उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 जून से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क, पहले दिन 5 लोगों ने की ऑनलाइन बुकिंग

रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क अब फिर से सैलनियों के लिए कल से खोला जा रहा है. ऐसे में प्रशासन के निर्देश पर आज (शनिवार) से ऑनलाइन लाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है.

ऑनलाइन बुकिंग शुरू
ऑनलाइन बुकिंग शुरू

By

Published : Jun 13, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 8:05 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के खतरे के चलते बंद पड़ा कॉर्बेट नेशनल पार्क अब फिर से सैलनियों के लिए कल से खोला जा रहा है. देश-विदेश के सैलानियों का पसंदीदा कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन के कारण 17 मार्च को बंद कर दिया गया था. प्रशासन के निर्देश पर आज (शनिवार) से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.

बता दें कि, कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क 17 मार्च से बंद था. ऐसे में सरकार द्वारा अनलॉक 1.0 में कॉर्बेट पार्क को खोलने को लेकर कल देर शाम निर्देश जारी कर दिया गया. लेकिन, स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में कोई खास खुशी नहीं है.

पर्यटकों के लिए तैयार कॉर्बेट पार्क.

दरअसल, कॉर्बेट पार्क में आने वाले ज्यादातर पर्यटक देश के बड़े महानगरों या विदेशों से आते हैं. जबकि, लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रशासन ने 7 दिन क्वारंटाइन में रहने की गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में कॉर्बेट पार्क आने वाले सैलानियों के लिए ये नियम आड़े आ रहा है.

पढ़ें-अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा शुरू, श्रद्धालु ऐसे करें पंजीकरण

वहीं कॉर्बेट पार्क के 4 जोन में घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.corbettonline.uk.gov.in शुरू कर दी गई है. जिसमें बुकिंग खुलने के पहले दिन शाम 5 बजे तक केवल 5 पर्यटकों की बुकिंग ही साइट पर देखने को मिली. ये सभी बुकिंग बिजरानी जोन की है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details