उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए खुला कॉर्बेट नेशनल पार्क, पहले दिन आए 8 पर्यटक - सैलानियों के लिए खुला कॉर्बेट नेशनल पार्क

लॉकडाउन के बीच कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पार्क में प्रवेश करने वाले लोग आस-पास के ही रहने वाले हैं.

corbett national park latest update
सैलानियों के लिए खुला कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Jun 14, 2020, 10:11 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. हमेशा सैलानियों से गुलजार रहने वाला पार्क सुनसान सा दिखाई दिया. पहले दिन पार्क में केवल 3 जिप्सियां ही गई, जिनमें आठ पर्यटक सवार थे. विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क कोरोना वायरस के चलते 17 मार्च से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अनलॉक-1 में मिले ढील के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क को दोबारा पर्यटकों के लिए खोला गया है.

आपको बता दें कि अनलॉक-1 के तहत कॉर्बेट पार्क के बिजरानी, पाखरो, ढेला और झिरना जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन सिर्फ आसपास के लोग ही कॉर्बेट घूमने आए थे. इनमें महानगरों से आने वाले कोई पर्यटक शामिल नहीं थे. क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को 7 दिन के क्वारंटाइन के बाद ही कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने की अनुमति मिलती.

यह भी पढ़ें-केदारनाथ में हुई भुकुंट भैरव पूजा, देश की खुशहाली के लिए हुआ हवन-पूजन

दूसरे प्रदेशों से अभी तक किसी पर्यटक ने बुकिंग नहीं कराई है. रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पहले दिन बिजरानी जोन की पहली पाली में 1 जिप्सी पर 3 पर्यटकों ने पार्क का भ्रमण किया. वहीं शाम की पाली में 2 जिप्सियों में 5 पर्यटकों ने भ्रमण किया. इस दौरान पार्क प्रशासन ने दिल्ली के एक पर्यटक को वापस कर दिया, जो वैलिड आईडी कार्ड नहीं दिखा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details