रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. हमेशा सैलानियों से गुलजार रहने वाला पार्क सुनसान सा दिखाई दिया. पहले दिन पार्क में केवल 3 जिप्सियां ही गई, जिनमें आठ पर्यटक सवार थे. विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क कोरोना वायरस के चलते 17 मार्च से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अनलॉक-1 में मिले ढील के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क को दोबारा पर्यटकों के लिए खोला गया है.
आपको बता दें कि अनलॉक-1 के तहत कॉर्बेट पार्क के बिजरानी, पाखरो, ढेला और झिरना जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन सिर्फ आसपास के लोग ही कॉर्बेट घूमने आए थे. इनमें महानगरों से आने वाले कोई पर्यटक शामिल नहीं थे. क्योंकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को 7 दिन के क्वारंटाइन के बाद ही कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने की अनुमति मिलती.