उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में उड़ी वीकेंड लॉकडाउन की धज्जियां, बेखौफ होकर घूमे सैलानी

लॉकडाउन के दिन भी कॉर्बेट नेशनल पार्क खुला रहा. पर्यटक भी पार्क की सफारी का आनंद लेते नजर आए.

ramnagar
लॉकडाउन के दिन भी खुला रहा कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Apr 18, 2021, 7:36 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:43 PM IST

रामनगर:प्रदेशभर में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिखा. कर्फ्यू के दिन भी और वीकेंड पर पार्क खुला रहा और पर्यटक सफारी का आनंद लेते नजर आए.

रविवार को पूरे प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. प्रदेश की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और सभी सार्वजनिक पार्क पूरी तरीके से बंद हैं. लेकिन कॉर्बेट नेशनल पार्क में लॉकडाउन के दिन भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिली. पार्क में लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिखा. वीकेंड के दिन बिजरानी जोन में सुबह की पाली में 15 जिप्सियां और शाम की पाली में करीब 4 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी पर लेकर गईं.

लॉकडाउन के दिन भी खुला रहा कॉर्बेट नेशनल पार्क

ये भी पढ़ें: PM मोदी की अपील के बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ समाप्ति की घोषणा

उधर कॉर्बेट पार्क के मुख्य जोन ढिकाला में 13 जिप्सियां पर्यटकों को नाइट स्टे के लिए लेकर गईं और 3 कैंटर डे विजिट पर लेकर गए, जिसमें 25 लोग सवार थे. झिरना में 8 जिप्सियां सुबह की पाली में पर्यटकों को सफारी पर लेकर गई. कोलकाता से अपने परिवार के साथ आई पर्यटक प्रियंका ने कहा कि कर्फ्यू चल रहा है. लेकिन जब टिकट बनाया था तो उस समय पता नहीं था कि आज के दिन कर्फ्यू होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के तीन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, मसूरी में ओले गिरने बढ़ी ठंड

वहीं, कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि, आज वीकेंड पर जो भी पर्यटक भ्रमण पर आए उन लोगों ने पुरानी बुकिंग करा रखी थी. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों की ओर से कॉर्बेट पार्क को बंद करने का ऐसा कोई आदेश भी नहीं आया था. इस लिए पर्यटकों की बुकिंग भी कैंसिल नहीं की गई.

Last Updated : May 17, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details