उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए खुला कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला और गर्जिया जोन - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन और नए जोन गर्जिया को खोल दिया गया है. इस बार महिलाएं भी गाइड के रूप में मैदान में उतरी हैं.

corbett national park
कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Nov 16, 2020, 11:04 AM IST

रामनगरः प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला और गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. अब वन्यजीव प्रेमी और सैलानी बाघ समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार तक सकेंगे.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित गेट ढिकाला जोन और नया जोन गर्जिया पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसका शुभारंभ कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने किया. वहीं, नए पर्यटन जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम को पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गईं.

ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, आमडंडा खत्ता गांव का रास्ता खोलने की मांग

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ढिकाला जोन को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. कोरोना के चलते प्रवेश लेने से पहले सैनिटाइज करके ही वाहनों को प्रवेश करवाया जा रहा है. ढिकाला जोन में प्रवेश लेने से वाले 100 से ज्यादा पर्यटक नाइट स्टे का भी आनंद ले सकेंगे. बता दें कि इस बार पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने वाली महिला गाइड भी मैदान में उतरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details