उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खत्म हुआ लंबा इंतजार, बिजरानी जोन में कल से करें वन्यजीवों का दीदार - कॉर्बेट पार्क सफारी

कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन को मंगलवार सुबह 6 बजे से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. सुबह की पहली पाली में जंगल भ्रमण के लिए सैलानियों की 30 जिप्सियां अंदर जाएंगी.

कॉर्बेट नेशनल पार्क बिजरानी जोन

By

Published : Oct 14, 2019, 9:30 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन साढ़े तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद कल से खोल दिया जाएगा. जिसे लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, अब पर्यटक अगले 6 महीने तक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.

मंगलवार से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन.

बता दें कि, कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन को मानसून सत्र के दौरान सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज से हर साल 30 जून को बंद कर दिया जाता है. साढ़े तीन महीने के बाद 15 अक्टूबर को सैलानियों के लिए खोला जाता है. इसी कड़ी में वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. पार्क प्रशासन मंगलवार यानि कल से बिजरानी जोन खोलने जा रहा है.

ये भी पढे़ंःउत्तरकाशी: खेतों में ही सड़ रहे किसानों के सेब, प्रशासन करा रहा एप्पल फेस्टिवल

यह जोन सुबह 6 बजे से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. सुबह की पहली पाली में जंगल भ्रमण के लिए सैलानियों की 30 जिप्सियां अंदर जाएंगी. इससे पहले कॉर्बेट प्रशासन ने बिजरानी जोन में बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए जंगल सफारी के मार्गों को दुरुस्त कर लिया है. साथ ही नेचर गाइड के प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा किया जा चुका है.

कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो ऑनलाइन आरक्षण के लिए बनी वेबसाइट की टेक्निकल कमियों को भी पूरा किया जा चुका है. जंगल भ्रमण के लिए चलने वाली जिप्सियों के रजिस्ट्रेशन का काम भी पूरा किया जा चुका है. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन बिजरानी गेट पर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details