रामनगर:कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क को खुले 23 दिन हो चुके हैं. इन 23 दिनों में 14 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने वन्यजीवों के दीदार किए हैं. पर्यटकों से कॉर्बेट पार्क प्रशासन को ₹30 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार कॉर्बेट पार्क के तीन जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. 29 जून से आज तक 14 हजार से ज्यादा पर्यटक भ्रमण पर आए हैं, जिनसे कॉर्बेट प्रशासन को 30 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.