नैनीताल: कालाढूंगी स्थित कार्बेट फॉल इस गरमी के मौसम में देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. जहां पहुंचकर सैलानी झरने का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो साल 2018-2019 में सरकार को कार्बेट फॉल से 90 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.
देश-विदेश के सैलानियों को भा रहा कार्बेट फॉल, लगभग 90 लाख का मिला राजस्व - कार्बेट फॉल
प्रभागीय वनाधिकारी की मानें तो ज्यादा पर्यटकों को कार्बेट झरने की ओर आकर्षित करने के लिए विभाग बड़ी तैयारी करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट फॉल की मेन गेट से दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर है. जिसके लिए विभाग जल्द साइकीलिंग की सुविधा देने की सोच रहा है.
प्रभागीय वनाधिकारी की मानें तो ज्यादा पर्यटकों को कार्बेट झरने की ओर आकर्षित करने के लिए विभाग बड़ी तैयारी करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट फॉल की मेन गेट से दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर है. जिसके लिए विभाग जल्द साइकीलिंग की सुविधा देने की सोच रहा है. साथ ही बच्चों के लिए भी झूले जैसी कई आकर्षित सुविधाएं लगाने जा रहा है. जिससे पर्यटकों की संख्या के साथ ही राज्य के राजस्व को भी बढ़ाया जा सके.
प्रभागीय वनाधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि इस साल लगभग 90 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व झरना का लुत्फ उठाने आये पर्यटकों से प्राप्त हुआ है.