उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का ढिकाला जोन, 15 नवंबर से खुलेगा -

आज से कॉर्बेट का चर्चित ढिकाला जोन (Jim Corbett National Park Dhikala Zone) पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मॉनसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं पार्क 15 नवंबर से मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

Corbett Dhikala zone
कॉर्बेट ढिकाला जोन

By

Published : Jun 15, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 3:35 PM IST

रामनगर:मॉनसून सीजन को देखते हुए 15 जून यानी आज से कॉर्बेट का चर्चित ढिकाला जोन (Jim Corbett National Park Dhikala Zone) पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा (Jim Corbett National Park Deputy Director Neeraj Sharma) ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन सहित सभी क्षेत्रों में पर्यटकों के रात्रि प्रवास पर 14 जून से मॉनसून के कारण प्रतिबंध लगा दिया है. पार्क 15 नवंबर से मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए पार्क को खोल दिया जाएगा.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के ढिकाला जोन में नाइट स्टे 15 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. क्योंकि 15 जून से वर्षाकाल माना जाता जाता है. जंगल में बारिश होने पर कॉर्बेट पार्क में नदी-नाले उफान पर रहते हैं और कच्चे मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है. कॉर्बेट प्रशासन हर साल वर्षाकाल में 15 जून से 15 नवंबर तक कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला, सुल्तान आदि क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए नाइट स्टे की सुविधा बंद कर देता है.

पढ़ें-रामनगर में 6 लोगों की जान लेने वाली बाघिन से हटा 'आदमखोर' का तमगा, जानिए क्यों?

बता दें कि कॉर्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन पर्यटकों का काफी पसंदीदा रहा है. यह जोन 15 जून से मॉनसून सीजन की वजह से पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया जाता है. 15 नवंबर से यह जोन पर्यटकों के लिए हर साल खोला जाता है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details