बारिश के चलते कॉर्बेट में सफारी रद्द. रामनगरःउत्तराखंड में रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. जिसके तहत रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर ढेला व झिरना पर्यटन जोन में शाम की पाली में होने वाली सफारी को बंद कर करने का फैसला लिया.
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन मॉनसून सीजन के तहत हर वर्ष की भांति इस साल भी 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब कॉर्बेट पार्क के झिरना, ढेला, बिजरानी व वन प्रभाग के सितावानी एवं तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर शाम की पाली में कॉर्बेट पार्क के झिरना व ढेला जोन में सफारी बंद करने का फैसला लिया.
इस विषय में कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जोन की कच्ची सड़कों पर परेशानियां बढ़ने की संभावना रहती है. अधिक बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त व कीचड़ भरने से जिप्सी फंसने का डर रहता है. जबकि सफारी मार्ग पर कुछ जगह नाले भी हैं, जो बारिश के कारण काफी खतरनाक हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टिगत झिरना व ढेला पर्यटन जोन में शाम की पाली में सफारी बंद की गई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में लगातार बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह क्षतिग्रस्त, प्रशासन मौके पर जुटा, जारी है यात्रा
निदेश धीरज पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह मौसम की स्पष्ट जानकारी मिलने के बाद ही सफारी के लिए गेटों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि दोनों ही जोनों में 30-30 जिप्सियां सुबह की पाली में पर्यटकों को सफारी पर लेकर जाती है. जबकि 30-30 ही जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क के वन और वन्यजीवों के दीदार के लिए दोनों जोनों में लगाई गई है.