उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में धूमधाम से मनाया जाएगा वन्यजीव सप्ताह, कई कार्यक्रमों को होगा आयोजन

कल यानी 1 से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाएगा है. कॉर्बेट प्रशासन लोगों में वनों, वन्यजीवों व प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेम व चेतना जागृत करने के लिए 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Sep 30, 2022, 5:27 PM IST

रामनगर:देशभर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है. वन्यजीव सप्ताह में लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक कराने का प्रयास किया जाता है. वहीं, इस बार दो मुख्य कार्यक्रम रहेंगे, जिसमे ग्रामीणों के साथ बायो फेंसिंग और ईडीसी के तहत स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं.

देशभर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है. इस वन्यजीव सप्ताह में लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक कराने का प्रयास किया जाता है, जिसे लेकर हर साल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीव सप्ताह का भव्य तरीके से आयोजन किया जाता है. इसमें जागरूकता रैली, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम और हर दिन कॉर्बेट पार्क से जुड़ी फिल्मों को दिखाया जाता है, जिसमे स्कूली बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है.

वन्यजीव सप्ताह के तहत कॉर्बेट प्रशासन आयोजित करेगा विभिन्न कार्यक्रम.
पढ़ें- अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे CM धामी, बोले- आरोपी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा

इस कार्यक्रम को तहत 1 अक्टूबर को जन जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. वहीं, वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु संकल्प बैनर में हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं का घनगढ़ी इंटरप्रिटेशन सेंटर का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो दिखाया जायेगा. वहीं, 2 अक्टूबर कोविभिन्न क्षेत्रों में वेस्ट वॉरियर के सहयोग से स्वच्छता अभियान और बी- हाइव बायो फेंसिंग (B- Hive Bio Fencing) के लिए स्थानीय ईडीसी ग्रामवासियों को मौन पालन (मधुमक्खी पालन) संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जबकि, 3 अक्टूबर कोस्थानीय छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों से संबंधित फिल्म शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय ईडीसी ग्रामवासियों को मौन पालन संबंधी प्रशिक्षण औलर वन्यजीव संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 4 अक्टूबर को पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम से साथ ही हाथी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन और स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

वहीं, 5 अक्टूबर कोस्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो दिखाई जायेगी. जबकि, 6 अक्टूबर को स्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो के साथ स्थानीय पत्रकारों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु वन्यजीव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. साथ ही 7 अक्टूबर को स्कूली छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण व वन्यजीवों पर आधारित फिल्म शो कार्यक्रम के पश्चात समापन समारोह आयोजित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details