रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बीचोंबीच बहने वाली रामगंगा नदी को कॉर्बेट की लाइफलाइन कहा जाता है. इन दिनों कॉर्बेट प्रशासन आपदा में बहकर नदी में आये कूड़ा-कचरे की साफ कर रहा है. वन्यजीव प्लास्टिक अपशिष्ट से दूर रहें, इसलिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.
गौर हो कि बीते 18 और 19 अक्टूबर को भारी बारिश ने रामनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर कहर बरपाया. उस दौरान सभी नदियां अपने उफान पर थीं. वहीं इस आपदा से कॉर्बेट पार्क भी अछूता नहीं रहा. कॉर्बेट पार्क की लाइफ लाइन कही जाने वाली रामगंगा नदी में पर्वतीय क्षेत्रों से आए प्लास्टिक अपशिष्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है. वन्यजीव प्लास्टिक अपशिष्ट से दूर रहें, इसलिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.