उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जू से कॉर्बेट लाया गया आदमखोर बाघ, ये है वजह - रामनगर बाघ का रेस्क्यू

नैनीताल जू से एक बाघ को कार्बेट टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है. यह बाघ साल 2019 के नवंबर महीने में दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है.

ramnagar news
बाघ

By

Published : Apr 22, 2021, 7:38 AM IST

रामनगरःकॉर्बेट प्रशासन ने एक बाघ को नैनीताल जू से वापस लाकर रामनगर पहुंचा दिया है. अभी तक इसे नैनीताल जू रखा गया था, लेकिन बाघ के लिए जगह कम पड़ने पर उसे कार्बेट टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया गया है. यह बाघ दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है. जिसे 15 नवंबर 2019 को ढिकाला क्षेत्र से पकड़ा था.

नैनीताल जू से कॉर्बेट लाया गया बाघ.

गौर हो कि बीते 15 नवंबर 2019 को ढिकाला क्षेत्र में रेस्क्यू कर एक बाघ को पकड़ा गया था. जिसे नैनीताल जू भेज दिया गया और वहां उसे छोटे बाड़े में रखा गया, लेकिन नैनीताल जू में इस बाघ के लिए जगह काफी काफी कम पड़ रही थी. ऐसे में इसे दोबारा रामनगर लाने की योजना बनाई गई. जिसके तहत बीती देर रात बाघ को रामनगर लाया गया और ढेला रेंज में बनाए गए रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. बताया जा रहा है कि टाइगर सफारी के लिए बनाए गए फाटो रेंज में इस बाघ को शिफ्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःरानीबाग रेस्क्यू सेंटर से कॉर्बेट लाए गए बाघ का पैर टूटा, हो रहा इलाज

दो लोगों को बना चुका है निवाला

बता दें कि साल 2019 के नवंबर महीने में इस बाघ ने एक कर्मचारी और एक अन्य दैनिक श्रमिक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. ऐसे में इस बाघ से पर्यटकों और कर्मचारियों में हमले का खतरा बना हुआ था. इस खतरे को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने 15 नवंबर 2019 को बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया और नैनीताल जू पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details