रामनगर: अब कॉर्बेट पार्क में बुकिंग कराने वाले पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल होने पर पैसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब पर्यटकों के खाते में बुकिंग कैंसिल होते ही तुरंत पैसा वापस मिल सकेगा. इसके लिए पार्क प्रशासन वेबसाइट को अपग्रेड करने का कार्य कर रहा है. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना पर्यटकों के लिए और आसान होने वाला है.
इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने ईको टूरिज्म की बुकिंग वेबसाइट का वर्जन थ्री (version three of eco tourism website) लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे पार्क में नाइट स्टे की बुकिंग व सफारी बुकिंग कराना आसान होगा. उसके साथ ही बुकिंग कैंसिल होने पर रिफंड भी आसानी से पर्यटकों को मिल जाएगा.आसान बुकिंग, रिफंड, फीडबैक जैसे खूबियां वेबसाइट के वर्जन थ्री में होगी.