रामनगर:विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में बन रहे रेस्क्यू सेंटर को एनओसी न मिलने की खबर को पार्क निदेशक ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ढेला रेंज में रेस्क्यू सेंटर बनाने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी (Central Zoo Authority) ने 2019 में ही अपनी अनुमति दे दी थी. ऐसे में सभी मंजूरियों के मिलने के बाद ही रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) की ढेला रेंज में एक रेस्क्यू सेंटर बन रहा है. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के चलते यह विवादों में आ गया है. जिसमें कहा गया था कि कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने रेस्क्यू सेंटर निर्माण के लिए ना तो सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति ली है और ना ही शासन से स्वीकृति मिली है.