रामनगरःविश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा कॉर्बेट प्रशासन द्वारा 119 बीटों के जरिए निगरानी की जाती है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों पर्यटक बाघों व अन्य वन्यजीवों के दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगभग 119 बीटें हैं और एक बीट का क्षेत्रफल 1 हजार से 14 हेक्टेयर तक होता है और कॉर्बेट में 150 से अधिक वन चौकियां भी हैं.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में 119 बीटों पर है सुरक्षा का जिम्मा, फोरेस्ट गार्ड ऐसे करते हैं निगरानी - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन 119 वन बीट के माध्यम से पार्क के वनों और वन्यजीवों की रक्षा करता है. एक बीट का क्षेत्रफल 1 हजार से 14 हेक्टेयर तक होता है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार बताते हैं कि कॉर्बेट पार्क में 150 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्ड चौकियां हैं. जहां पर हमारा स्टाफ व फॉरेस्ट गार्ड तैनात हैं. वहां से वे रोज गश्त के साथ ही कॉर्बेट में निगरानी करते हैं. पूरे टाइगर रिजर्व में 229 से ज्यादा फॉरेस्ट गार्डों की तैनाती है. राहुल कुमार ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड की संख्या काफी कम थी, लेकिन अभी जो भर्तियां हुई हैं. उससे काफी हद तक फॉरेस्ट गार्ड की कमी दूर हुई है.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट के ढेला जोन में जल्द खुलेगी टाइगर सफारी, मार्च से कार्य शुरू होने की उम्मीद
राहुल कुमार ने बताया कि श्रमिकों की संख्या कॉर्बेट पार्क में ठीक-ठाक है, जिसका वित्तीय पोषण प्रोजेक्ट टाइगर से किया जाता है. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्व में बाघों के घनत्व के लिए पहला स्थान रखता है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 231 से ज्यादा बाघ व 1200 से ज्यादा हाथी, पक्षी एवं अन्य सैकड़ों प्रकार के पक्षियों व वन्यजीवों के लिए जाना जाता है.