उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट से बाघों को राजाजी भेजने की प्रक्रिया जारी, तीसरे बाघ की तैयारी - CTR Director Rahul Kumar

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पांच बाघों को राजाजी पार्क में रीलोकेट किया जाना है. एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक रीलोकेट किया जा चुका है. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन ने तीन बाघों को भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Ramnagar Latest News
Ramnagar Latest News

By

Published : Jan 25, 2021, 7:08 PM IST

रामनगर: राजाजी में एक बड़ा क्षेत्र बाघों के लिहाज से अनुकूल माना जाता है. यहां पर महज दो बाघिन होने के चलते दूसरे कुछ बाघों को यहां लाकर राजाजी में बाघों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया गतिमान है. इसको लेकर कॉर्बेट पार्क से पहली बार टाइगर रीलोकेशन का कार्यक्रम चलाया गया था. इसके तहत बीते माह कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक बाघ और एक बाघिन को राजाजी पार्क में शिफ्ट करने का कार्य किया गया था.

तीसरे बाघ को किया जाएगा ट्रेंकुलाइज.

बता दें, पांच बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना है. शुरुआत में दो बाघों की परमिशन दी गई है. बीते दिनों पहली बार एक बाघ और बाघिन को कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट किया गया था. अभी तीन बाघिन और दो बाघों को राजाजी में शिफ्ट किया जाना है. इसमें से अभी तक एक बाघिन और एक बाघ को राजाजी में शिफ्ट किया जा चुका है.

पढ़ें- सचिवालय के 17 अधिकारी सम्मानित, सराहनीय कार्य के लिए मिला सुशासन पुरस्कार

इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है. इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है. साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है. जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है, उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है, जो प्रोटोकॉल निर्धारित है. उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details