रामनगर:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनमानस के साथ-साथ वन्यजीव भी प्रभावित हैं. भारी बारिश के कारण कॉर्बेट पार्क में भी हर जगह पानी-पानी हो गया है. इस कारण हाथी अब पहाड़ी व आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. कॉर्बेट प्रशासन की ओर से हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष न हो.
बता दें कि, कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से लाखों पर्यटक पूरे साल पहुंचते हैं. इन वन्यजीवों की सुरक्षा भी कॉर्बेट प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. साथ ही कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वन्यजीव और मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए भी तरह-तरह के प्रयास किए जाते हैं. बारिश के समय हर क्षेत्र में पानी मिलने से हाथी आबादी की ओर व पहाड़ी क्षेत्रों में भी मूव करते हैं.
उनका मूवमेंट कॉर्बेट प्रशासन के लिए भी चुनौती रहता है. क्योंकि जब हाथी पहाड़ी क्षेत्रों में या आबादी क्षेत्रों के पास मूव करते हैं तो मानव वन्यजीव संघर्ष होने की घटनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं. कॉर्बेट प्रशासन लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखता है.