रामनगर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते गुरुवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया था. तीन ही दिन में सीटीआर प्रशासन को इससे 57,000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. बता दें कि, कॉर्बेट पार्क के प्रवेश द्वार धनगढ़ी में आधुनिक साज-सज्जा के साथ इंटरप्रिटेशन सेंटर (कॉर्बेट परिचय केंद्र) बनाया गया है. इसे तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. यहां के लिए ₹50 की एंट्री फीस रखी गई है. जिसमें पर्यटक एक से आधे घंटे घूमकर आनंद ले सकेंगे.
रामनगर: इंटरप्रिटेशन सेंटर से CTR प्रशासन की हो रही कमाई - रामनगर खबर
तीन दिन में सीटीआर प्रशासन को इंटरप्रिटेशन सेंटर से 57,000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. कॉर्बेट पार्क के प्रवेश द्वार धनगढ़ी में इस इंटरप्रिटेशन सेंटर को बनाया गया है.
इंटरप्रिटेशन सेंटर रामनगर
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी ने सभी पांच मोर्चों में 170 लोगों को दी नई जिम्मेदारी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि कार्बेट पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले धनगढ़ी में स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर (परिचय केंद्र) का उद्घाटन 1 अक्टूबर को किया गया था. जिसके बाद 585 पर्यटकों ने इस परिचय केंद्र का भ्रमण किया है. जिनसे लगभग कॉर्बेट को 57,000 का राजस्व प्राप्त हुआ.