रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्फदुली रेंज में हिंसक हुए बाघ को पकड़ना कॉर्बेट प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. धनगढ़ी गेट के पास घटनास्थल वाले क्षेत्र में एक साथ चार बाघों की मूवमेंट देखी जा रही है. जिससे कॉर्बेट प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बता दें कि बीती 15 जून को सर्फदुली रेंज में सड़क की मरम्मत का कार्य कर रहे वन श्रमिक खलील पर बाघ ने हमला कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. ठीक इस घटना के दो दिन बाद यानी 17 जून को भी बाघ ने इसी क्षेत्र में दैनिक वन श्रमिक बॉबी चंद्र पर भी हमला कर दिया था. जिसमें वन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अभी अस्पताल में इलाज जारी है.
इस घटना के बाद से ही बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन यहां एक बाघिन के साथ उसके तीन बच्चे भी नजर आ रहे हैं. यदि बाघिन ही हमलावर हुई है तो ऐसे में उसे पकड़ना उसके बच्चों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ हो सकता है. हालांकि, हिंसक बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने अपने संसाधन यहां लगाए हुए हैं.