उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी, दो टीमें तैनात

सर्फदुली रेंज के आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए एनटीसीए और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पराग मधुकर धकाते ने अनुमति दे दी है. बाघ पर काबू करने के लिए दो टीमें क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहीं हैं. साथ ही मोहान एवं सुंदरखाल क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अंधेरा होने पर घर से बाहर ना निकले.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jun 21, 2022, 5:37 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्फदुली रेंज में दैनिक श्रमिकों पर हमला करने वाले आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई में कॉर्बेट प्रशासन जुटा है. सीटीआर निदेशक ने बताया कि एनटीसीए ने बाघ को चिन्हित कर ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. कॉर्बेट प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है. बाघ पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगा दिए गए हैं.

आदमखोर बाघ को पिजड़े में कैद करने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पराग मधुकर धकाते ने भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को इसकी अनुमति दे दी है. सीटीआर निदेशक नरेश कुमार (CTR Director Naresh Kumar) ने बताया कि हमारी टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. मोहान व सुंदरखाल क्षेत्र के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अंधेरा होने पर घर से बाहर ना निकले.

आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी.

निदेशक ने बताया कि एनटीसीए (National Tiger Conservation Authority) ने गाइडलाइन के अनुसार बाघ को चिन्हित कर ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. दोनों टीमें सर्फदुली व मंदाल रेंज की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं. ग्रामीणों को बाघ के देखने पर वह तुरंत सूचना देने के लिए कहा गया है. निदेशक ने कहा कि बाघ के चिन्हित होने पर उसको ट्रेंकुलाइज किया जाएगा. उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े-रामनगर: सीटीआर की सर्फदुली रेंज में बाघ के हमले में वन श्रमिक घायल, अस्पताल में भर्ती

बता दें, बीते हफ्ते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्फदुली रेंज में इस बाघ द्वारा दो व्यक्तियों पर हमला किया गया, जिसमें एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरे का अभी अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details